भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तू ख़ुद भी नहीं और तिरा सानी नहीं मिलता / ज़फ़र हमीदी
Kavita Kosh से
तू ख़ुद भी नहीं और तिरा सानी नहीं मिलता
पैग़ाम तिरा तेरी ज़बानी नहीं मिलता
मैं बीच समुंदर में हूँ और प्यास से बेताब
पीने को तो इक बूँद भी पानी नहीं मिलता
दुनिया के करिश्मों में मुअम्मा तो यही है
दुनिया के करिश्मात का बानी नहीं मिलता
मेरा भी तो इक दोस्त था ग़म बाँटने वाला
अब दश्त-ए-बला में वही जानी नहीं मिलता
जो मरता है जी उठता है वो रूप बदल कर
मुझ को तो यहाँ कोई भी फ़ानी नहीं मिलता
शहकार सी तस्वीर मिरी कोई बनाता
बेहज़ाद मयस्सर नहीं मानी नहीं मिलता
काबे के किसी गोशे में मिल जाएगा शायद
बुत-ख़ाने में फ़िरदौस-मकानी नहीं मिलता
उस्लूब पुराने हैं तो अल्फ़ाज़ हैं बे-रंग
नादिर सा ‘ज़फ़र’ तर्ज़-ए-लिसानी नहीं मिलता