भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तू जब मेरे घर आया था / नासिर काज़मी
Kavita Kosh से
तू जब मेरे घर आया था
मैं इक सपना देख रहा था
तेरे बालों की ख़ुशबू से
सारा आँगन महक रहा था
चाँद की धीमी धीमी ज़ौ में
साँवला मुखड़ा लौ देता था
तेरी नींद भी उड़ी उड़ी थी
मैं भी कुछ कुछ जाग रहा था
मेरे हाथ भी सुलग रहे थे
तेरा माथा भी जलता था
दो रूहों का प्यासा बादल
गरज गरज कर बरस रहा था
दो यादों का चढ़ता दरिया
एक ही सागर में गिरता था
दिल की कहानी कहते कहते
रात का आँचल भीग चला था
रात गए सोया था लेकिन
तुझ से पहले जाग उठा था