Last modified on 18 दिसम्बर 2020, at 00:09

तू जो आए एक बार / आरती 'लोकेश'

दिल की देहरी पर,
अश्रुओं के तेल से,
यादों के दीप जला,
राह तकूँगी बारंबार ।

मन के सूने आँगन में,
बातों के झूले डाल,
संग बिताए लम्हों के,
पत्रों का बाँध बंदनवार ।

हर पल, हर दिन,
तेरी प्रतीक्षा का कोष,
रिताऊँगी तुझ पर ही,
तू जो आए एक बार।