Last modified on 16 जून 2020, at 19:30

तू बहुत ही खूबसूरत है / विनय सिद्धार्थ

कभी थोड़ा हँसाती है,
कभी थोड़ा रुलाती है।
मैं समझूँ किस कदर तुझको,
समझ में भी न आती है।

मगर कुछ याद आता है कि,
रौशनी की ख़ातिर अँधेरे की भी ज़रूरत है।
बहुत ही करीब से देखा है तुझको,
तू बहुत ही खूबसूरत है।

कभी चंचल-सी लगती है,
कभी मासूम लगती है।
कभी लगती गुलाबी सी,
कभी महरून लगती है।

तुझे देखा हर रंगों में,
तेरी अद्भुत-सी सूरत है।
बहुत ही करीब से देखा है तुझको,
तू बहुत ही ख़ूब।

कहीं पर बेवफ़ा भी है,
कहीं पर बावफ़ा भी है।
कहीं तू ख़ुशनुमा लगती,
कहीं मुझसे ख़फ़ा भी है।