भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तू मेरा नाम न पूछा कर / मोहसिन नक़वी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तू मेरा नाम न पूछा कर
मैं तेरी सोच में शामिल हूँ

मैं तेरी नींद का किस्सा हूँ
मैं तेरे खवाब का हासिल हूँ

मैं तेरी याद का माहवार हूँ
मैं तेरी साँस का झोंका हूँ

तू मंज़र, मैं पस मंज़र हूँ
मैं लम्हा हूँ मैं जज्बा हूँ

जज्बे का कोई नाम नहीं
तू मेरा नाम न पूछा कर