भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तू यहां के तौर-तरीकों से वाकिफ़ नहीं / सांवर दइया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तू यहां के तौर-तरीक़ों से वाकिफ़ नहीं।
तेरे लिए उनकी यह बज्म मुआफिक नहीं!

खून का नाम सुनते ही पसीना आ गया,
तेरा यहां टिके रहना कुछ मुनासिब नहीं।

अभी से हाथ-पांव फूल रहे, आगे सोच,
यह पहली वारदात है, खुदा हाफ़िज नहीं।

तेरे भीतर अभी जिन्दा है एक आदमी,
तुझको दिखेगी क़दम-क़दम पर दोजख़ यहीं।

सिर्फ दरिंदों की खातिर रखे हैं ये खिताब,
आदमी का देख यहां कोई आशिक़ नहीं!