भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तू याद आया और मिरी आँख भर गई / शमीम तारिक़
Kavita Kosh से
तू याद आया और मिरी आँख भर गई
अक्सर तिरे बग़ैर क़यामत गुज़र गई
अव्वल तो मुफ़लिसों की कोई आरज़ू नहीं
पैदा कभी हुई भी तो घुट घुट के मर गई
इक इश्क़ जैसे लफ़्ज़ में मुजि़्मर हो काएनात
इक हुस्न जैसे धूप चढ़ी और उतर गई
नाज़ ओ अदा से पाँव उठे और लरज़ गए
अच्छा हुआ कि उस की बला उस के सर गई
‘तारिक़’ तसव्वुरात में आहट सी क्या हुई
जलते गए चराग़ जहाँ तक नज़र गई