भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तू स्वयं गुमराह तेरा साथ देगा कौन? / बलबीर सिंह 'रंग'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तू स्वयं गुमराह तेरा साथ देगा कौन?

एक वे हैं पास जिनके खुशनसीबी है,
एक तू है साथ जिसके बदनसीबी है,
क्यों किसी से डाह, तेरा साथ देगा कौन?

व्यर्थ लोकाचार से सम्बन्ध क्या तेरा,
कुछ करे कोई भला प्रतिबन्ध क्या तेरा,
सब यहाँ नरनाह, तेरा साथ देगा कौन?

दोष तेरा नहीं वातावरण का है,
यह समय बदनामियों के अतिक्रमण का है,
भीड़ की अफ़वाह, तेरा साथ देगा कौन?