Last modified on 23 जून 2017, at 15:54

तू स्वयं गुमराह तेरा साथ देगा कौन? / बलबीर सिंह 'रंग'

तू स्वयं गुमराह तेरा साथ देगा कौन?

एक वे हैं पास जिनके खुशनसीबी है,
एक तू है साथ जिसके बदनसीबी है,
क्यों किसी से डाह, तेरा साथ देगा कौन?

व्यर्थ लोकाचार से सम्बन्ध क्या तेरा,
कुछ करे कोई भला प्रतिबन्ध क्या तेरा,
सब यहाँ नरनाह, तेरा साथ देगा कौन?

दोष तेरा नहीं वातावरण का है,
यह समय बदनामियों के अतिक्रमण का है,
भीड़ की अफ़वाह, तेरा साथ देगा कौन?