भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेज़ हवा जला दिल का दिया आज तक / शहरयार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेज़ हवा जला दिल का दिया आज तक
ज़ीस्त से इक अहद था, पूरा किया आज तक

मेरे जुनूँ के लिए तेरी गवाही बहुत
चाके-गरेबाँ न क्यों मैंने सिया आज तक

कितने समंदर मुझे रोज़ मिले राह में
बूंद भी पानी नहीं मैंने पिया आज तक

इल्म के इस शहर में कोई नहीं पूछता
कारे-सुख़न किस तरह मैंने किया आज तक

मेहरो-वफ़ा के सिवा दोस्त नहीं जानते
मुझको दिया है सदा, कुछ न लिया आज तक।