भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेरह भजन (माँ के लिए) / बैर्तोल्त ब्रेष्त / नीलाभ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

और जब वह ख़त्म हो गई, उन्होंने दफ़्न कर दिया उसे,
फूल उगते रहे उसके ऊपर, तितलियाँ मण्डराती रहीं उस पर
इतनी हलकी थी वह, मुश्किल से दबा पाई धरती को
कितनी तकलीफ़ों से गुज़र कर हुई होगी वह इतनी हलकी।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : नीलाभ