भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तेरह / रागिनी / परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़'
Kavita Kosh से
तार किसने झन झनाया
मधुर नबल सितार के
बैठ कर गाने लगा क्यों मर्सिया अंजान वह
दर्द को उकसा रहा जो गा रहा है गान वह
सो गई है हाय! रो-रो कर पुन: जग जायगी तो
वेदना फिर तरल होकर तैरने लग जायगी तो
गज़ब होगा, गा रहा है
गीत में भर राग कुंठित प्यार के
अरे! बे पीर! तुम हंट का बाजा, तुम कौन हो
पीर जानो तो! पराई भी, कहो क्यों मौन हो
विहँस कर बोली की तेरे पास मैं रहती सदा
हमसे जन्मी है तुम्हारी जिन्दगी की हर अदा
गीत गाती थी कभी मैं जीत के
आज गाऊँगी तुम्हारी हार के