भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तेरा कितना एहतरा है साकी / अबू आरिफ़
Kavita Kosh से
तेरा कितना एहतरा है साकी
तेरे बिन पीना हराम है साकी
न चल सुए-मयखाना अभी
अभी तो वक्त-ए-शाम है साकी
देख इक नज़र इधर को भी
किससे हमकलाम है साकी
तू ख़फा होये तो ख़फा हो जा
दिल में तेरा ही मुकाम है साकी
होश आये तो बात कुछ होवे
अभी तेरा ही नाम है साकी
चाहे आरिफ़ हो या कि ज़ाहिद हो
हर इक लब पे तेरा नाम है साकी