भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तेरी ज़ुल्फ़ों के बिखरने का सबब है कोई / नासिर काज़मी
Kavita Kosh से
तेरी ज़ुल्फ़ों के बिखरने का सबब है कोई
आँख कहती है तिरे दिल में तलब है कोई
आँच आती है तिरे जिस्म की उर्यानी से
पैरहन है कि सुलगती हुई शब है कोई
होश उड़ाने लगीं फिर चाँद की ठंडी किरनें
तेरी बस्ती में हूँ या ख़्वाब-ए-तरब है कोई
गीत बुनती है तिरे शहर की भरपूर हवा
अजनबी मैं ही नहीं तू भी अजब है कोई
लिए जाती हैं किसी ध्यान की लहरें 'नासिर'
दूर तक सिलसिला-ए-ताक-ए-तरब है कोई