भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेरी जुल्फ़ों के साये में, पसीना आ गया / तारा सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरी जुल्फ़ों के साये में, पसीना आ गया
इश्क का हौसला शर्त है, शर्त पर जीना आ गया

बख्त से शिकायत करूँ, मुझमें वो ताकतें रहीं कहाँ
पहले गम खाता था , अब पीना आ गया

छूटूँगा जिश्त के फ़ंदे से कब, किस दिन और कहाँ
जनाज़ा उठायेगा कौन, ख़ुदा से पूछने मदीना आ गया

कहूँ तो क्या कहूँ,किसकी तिरछी निगाह,मेरे सीने को
छलनी किये रखती थी, उस पर दिल कमीना आ गया

बेसब्र, बे-इख्तियार दिल, पहले बात-बात पर रहता
था कराहता, मगर अब उसे दर्द को पीना आ गया