भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तेरी नवाज़िशों का करम बे हिसाब है / प्रमिल चन्द्र सरीन 'अंजान'
Kavita Kosh से
तेरी नवाज़िशों का करम बेहिसाब है
अपनी हर एक बात का तू खुद जवाब है
क्या पूछता हो कैसे गुज़रती है इन दिनों
बस मैं हूँ और गर्दिशे जामे शराब है
पहले भी मिल चुके हैं कई बार आप से
शर्मा रहे हैं आप ये कैसा हिजाब है
भेजा गया है मुझको मेरा ख़त ही फाड़कर
मेरी शिकायतों का ये कैसा जवाब है
तुझको ख़बर भी है मेरे हमदम मेरे हबीब
तेरे मरीज़े-इश्क़ की हालत खराब है
मेरी ख़ता ने मुझको फ़लक से गिरा दिया
तेरे करम का सिलसिला तो बेहिसाब है
ऐसी नज़र से ग़ैर ने देखा है आपको
आंखें बता रही हैं कि नीयत खराब है
'अंजान' जिसकी आंख में शर्मो हया न हो
दरकार उसके वास्ते होता हिजाब है।