भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तेरी यादें / उमा अर्पिता
Kavita Kosh से
					
										
					
					रिमझिम फुहारों-सी
तेरी यादों ने
छुआ है, 
जब-जब...
ज्येष्ठ में भी
खिलखिला के, 
हँसा है सावन
तब-तब...
	
	