Last modified on 13 अगस्त 2020, at 18:43

तेरी शीरीनी-ए-सुख़न की क़सम / रमेश तन्हा

साँचा:KKCatTraile

 
तेरी शीरीनी-ए-सुख़न की क़सम
बात में है निबात क्या कहिये

तेरे लहजे के बांकपन की क़सम
तेरी शीरीनी-ए-सुख़न की क़सम
मेरी अपनी ग़ज़ल के फ़न की क़सम

वज्द में है हयात क्या कहिये

तेरी शीरीनी-ए-सुख़न की क़सम
बात में है निबात क्या कहिये।