भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तेरे अधरों के सुर / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
Kavita Kosh से
मेरे अधर की बाँसुरी
तेरे अधर के सुर मिलें,
गुंजित हो धरा - गगन ये
मन -प्राण सुरभित हो खिलें।
कण्ठ लग जाओ कभी जो
यह शीत मन का दूर हो।
जब सफ़र हो आखिरी तो
तुम्हीं मेरे पास रहना ।
कह सके ना जो उम्रभर
सब वह तुमसे है कहना।
मुझे वह हाला पिलादो
ये मन मगन, तन चूर हो।
मरुभूमि की प्यास मेरी
और तुम हो निर्मल नदी
अँजुरी भर न पी सके हम
कितनी बड़ी यह त्रासदी!
है बस इतना ही कहना
'नयनों का तुम्हीं नूर हो।'
-0-