भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेरे दर पे आया हूँ कुछ कर के जाऊँगा / साहिर लुधियानवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरे दर पे आया हूँ कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा या मर के जाऊँगा
मैं तेरे दर पे आया हूँ ...

तू सब कुछ जाने है हर ग़म पहचाने है
जो दिल की उलझन है सब तुझ पे रौशन है
घायल परवाना हूँ वहशी दीवाना हूँ
तेरी शोहरत सुन सुन के उम्मीदें लाया हूँ
तेरे दर पे
मैं तेरे दर पे आया हूँ ...

दिल ग़म से हैराँ है मेरी दुनिया वीराँ है
नज़रों की प्यास बुझा मेरा बिछड़ा यार मिला
अब या ग़म छूटेगा वरना दम टूटेगा
अब जीना मुशकिल है फ़रियादें लाया हूँ
तेरे दर पे
मैं तेरे दर पे आया हूँ ...