भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तेरे नाम / चंद ताज़ा गुलाब तेरे नाम / शेरजंग गर्ग
Kavita Kosh से
जब कभी कोई कहीं
तेरा नाम लेता है, लिखता है,
अपना-सा दिखता है।
लगता है जैसे
वह अजनबी नहीं बिल्कुल
परिचित है अरसे का।
मेरी कमज़ोरी की-
नहीं, नहीं
मेरी इस ताक़त की
उसको पहचान है
(ऐसा अनुमान है)।