भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेरे मेरे दरम्यां जो राज़ है / कुसुम ख़ुशबू

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरे मेरे दरम्यां जो राज़ है
वो हमारे प्यार का आग़ाज़ है

हम वफ़ा का इम्तिहां लेते नहीं
ये हमारा मुनफ़रिद अंदाज़ है

वुसअतें अपनी बढ़ा ले ऐ फ़लक
ये हमारी आख़िरी परवाज़ है

ज़ख़्म तूने वो दिए कि क्या कहें
ऐ महब्बत! फिर भी तुझ पर नाज़ है

हर नफ़स रहता है तेरा इंतज़ार
ख़ुदकुशी का ये अजब अंदाज़ है

 तुम गए तासीर लफ़्ज़ों से गई
 हां ! उसी दिन से ग़ज़ल नासाज़ है

 है शनासाई भी तुझसे ज़िंदगी
फिर भी तू इक कशमकश है राज़ है