भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तेरे सर से तेरी बला जाए जब तक / सतीश शुक्ला 'रक़ीब'
Kavita Kosh से
तेरे सर से तेरी बला जाए जब तक
छले जा छले जा छला जाए जब तक
गला तेरा अच्छाई घोंटेगी इक दिन
बुराई में पल तू पला जाए जब तक
मुहब्बत की राहों में चलना है बेहतर
चला जा चला जा चला जाए जब तक
शबे-वस्ल है ऐ मुहब्बत की शम-आ
सनम तू जले जा जला जाए जब तक
'रक़ीब' आतिशे ग़म बना देगी कुन्दन
गले जाओ पल पल गला जाए जब तक