भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तोड़े जाल अनादि ये भरम, भये दुःख दूर / गंगादास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तोड़े जाल अनादि ये भरम, भये दुःख दूर ।
दया करी गुरुदेव ने दिये ज्ञान भरपूर ।।

दिए ज्ञान भरपूर पुण्य अरु पाप लखाये ।

गंगादास परकास भय दुई अवरन फोड़े ।
दया करी गुरुदेव मोहमय बन्धन तोड़े ।।