भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तो वह क्या है / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
दीखता नहीं है अदृश्य
तो क्या है
सूने आकाश में जो दीखता है
वह
सुनाई नहीं देता है
जो है निश्शब्द
तो क्या है वह
निस्पन्द गूँजता हुआ
चुप में तुम्हारी
क्रिया है प्रेम करना जो
तो वह क्या है
तुम्हारे ध्यान में जो
हो गया है थिर !
—
14 जुलाई 2009