भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तौ तन में रबि को प्रतिबिंब परे / तोष

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तौ तन में रबि को प्रतिबिंब परे किरनै सो घनी सरसाती.
भीतर हु रहि जात नहीं,अँखियाँ चकचौंधि ह्वै जाति हैं राती.
बैठि रहौ,बलि,कोठरी में कह तोष करतु बिनती बहु भाँती.
सारसीनैनि लै आरसी सो अँग काम कहा कढि घाम में जाती.