भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

थक गई है नज़र फिर भी उम्मीद है / बी. आर. विप्लवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

थक गई है नज़र फिर भी उम्मीद है
उनका आना टला टल गई ईद है

सोचता ही रहा तुम तो ऐसे न थे
कहके आते नहीं किसकी तक़ीद है

ख़त पढूं ख्वाब देखूं कि ज़िंदा रहूँ
वो न आँखें न वह ताक़ते दीद है