भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
थार, थोर और थिर / जितेन्द्र सोनी
Kavita Kosh से
दुश्वारियों के थार में
उग आते हैं हौसले
अक्सर थोर की तरह
किसी सहारे की आस बिना
अभावों का सूखापन,
आलोचनाओं की लू
और संघर्षों की तीखी धूप में
थोर-क्षीर की तरह
समेट लेते हैं सबकुछ
ज़िन्दा रहने की ज़िद
और जद्दोजहद में ।
थार में जीवन
थोर होने में है
थिर होने में नहीं !!