Last modified on 18 अगस्त 2018, at 17:24

थार, थोर और थिर / जितेन्द्र सोनी

दुश्वारियों के थार में
उग आते हैं हौसले
अक्सर थोर की तरह
किसी सहारे की आस बिना
अभावों का सूखापन,
आलोचनाओं की लू
और संघर्षों की तीखी धूप में
थोर-क्षीर की तरह
समेट लेते हैं सबकुछ
ज़िन्दा रहने की ज़िद
और जद्दोजहद में ।
थार में जीवन
थोर होने में है
थिर होने में नहीं !!