भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
था अजल का मैं अजल का हो गया / शाद अज़ीमाबादी
Kavita Kosh से
था अजल का मैं अजल का हो गया
बीच में चौंका तो था फिर सो गया
लुत्फ़ तो ये है कि आप अपना नहीं
जो हुआ तेरा वो तेरा हो गया
काटे खाती है मुझे वीरानगी
कौन इस मदफ़न पे आ कर रो गया
बहर-ए-हस्ती के उमुक़ को क्या बताऊँ
डूब कर मैं ‘शाद’ इस में खो गया