भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
थी खला नहीं कोई भी / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
थी नहीं खला कोई भी तेरी इस कमी से पहले
बिखरा है नूर जैसे तेरी रौशनी से पहले
मैं तड़प के मर ही जाती जो न बेकली सताती
मिला अश्क़ का समन्दर मुझे तिश्निगी से पहले
थे हसीन ख़्वाब मेरे थीं सुकून भरी नींदें
न तड़प न करवटें थीं तेरी आशिक़ी से पहले
हैं घने-घने अँधेरे है बढ़ा-बढ़ा कुहासा
हुई रात कितनी काली खिली चाँदनी से पहले
मेरी आरजू भी है तू मेरी जुस्तजू भी तू है
तू खुदा कहाँ था ऐसा मेरी बन्दगी से पहले
है जगा जो दर्द दिल में उम्मीद नयी जागी
मिलती नहीं मसर्रत दिल की खुशी से पहले
तू यकीन कर ले मुझ पर मैं भी कर लूँ कुछ भरोसा
जरा दिल से दिल मिला ले किसी दोस्ती से पहले