Last modified on 28 मई 2010, at 15:13

दबिश बेहतर कि आमने-सामने / लीलाधर मंडलोई

दुनिया में कम से कम
दो चार दोस्त तो ऐसे हों
कि रास आएँ अपनी कमजोरियों में

हँसें इतना खुलकर
उनमें मक्कारी न हो
बात करें तो बस सामने
आँखें घूमें न किसी और तरफ शिकारी सी

करो यह सब भी तो उज्र नहीं
इंतजार न करो किसी पीठ घूमने का
दबिश बेहतर कि आमने-सामने हो

घूमने पर जो करोगे वार
रह जाएगा बस इतना मलाल
होते हुए विदा
न देख सका बेचारा
तुम्हारी हँसी, तुम्हारी आँखें