भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दबे पाँव आई हो / मनोज श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
दबे पाँव आई हो
दबे पाँव आई हो
धड़कन को कैद कर
आहों के राग से
कोई अनसुना गीत गाई हो
संवेदना ज़ज्ब किए
श्वास को नब्ज़ दिए
पेशी-स्पंदन से
भावों के लगाम को थाम-थाम आई हो
रेतीली तरंगों पर
तूफानी फुंकारों से
काल के कदमों से
भौतिक स्पंदन पर
उम्र को लिख-लिख, आर-पार छाई हो.