भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दम घुटने लगा है वज़ए-ग़म से / नासिर काज़मी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दम घुटने लगा है वज़ए-ग़म से
फिर ज़ोर से क़हक़हा लगाओ

फिर दिल की बिसात उलट न जाये
उमीद की चाल में न आओ

मैं दर्द के दिन गुज़ार लूंगा
तुम जश्ने-शबे-तरब मनाओ

कुछ सहल नहीं हमारा मिलना
ताबे-ग़मे-हिज्र है तो आओ।