भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दया की जो आदत तुम्हारी न होती / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
दया की जो आदत तुम्हारी न होती
तो भक्तों की हालत सुधारी न होती
भला कौन पग रज की महिमा बताता
जो पत्थर अहिल्या सी नारी न होती
दया - दान देते दया - सिन्धु कैसे
सुदामा की विपदा निहारी न होती
हो तुम लाज रखते पता किसको होता
द्रुपद की सुता यदि पुकारी न होती
न तरती तेरा नाम लेकर के गणिका
अगर स्नेह की गाँठ भारी न होती
उसे बाँध लेता जगत बन्धनों में
अगर दिल से मीरा तुम्हारी न होती
पुराणों ने गाया विरद जो न होता
तो वृषभानु कन्या दुलारी न होती
न तुम टेर सुनते अगर भक्त - जन की
किसी को मधुर भक्ति प्यारी न होती
अमिट प्यास से छटपटाता न यदि मन
सरस रस भरी नाम - झारी न होती