भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दरया को और कोई बहाना तो है नहीं / मुज़फ़्फ़र हनफ़ी
Kavita Kosh से
दरया को और कोई बहाना तो है नहीं
कहता है चल तेरा ठिकाना तो है नहीं
अब कहे दिया तो बात निभाएंगे उम्र भर
हालांकिं दोस्ती का ज़माना तो है नहीं
लावा सा खौलता है सदा अंदरून ऐ ज़ात
आतिश फ़िशाँ ग़म का दहाना तो है नहीं
दीवाना है जो उस से तुवक़ूॊ रखे कोई
आखिर वो रहनुमा है दीवाना तो है नहीं
थोड़ी सी रौशनी है उसे जो भी लूट ले
जुगनूं मिआं के पास खज़ाना तो है नहीं
सब जाए हादसा से बहुत दूर गए
ज़ख़्मी कि चीख कोई तराना तो है नहीं
चुभ जायें जाने किस को मुज़फ्फर हमारे शेर
अपना भी कोई ख़ास निशाना तो है नहीं