Last modified on 26 सितम्बर 2018, at 20:04

दर्दे दिल क़ाबिले शिफ़ा न रहा / प्रमिल चन्द्र सरीन 'अंजान'

दर्दे-दिल क़ाबिले शिफ़ा न रहा
ये भी हक़ में रहा बुरा न रहा

आपका जिसको आसरा न रहा
उस का क्या वो रहा रहा न रहा

दिल भी अब आपके हवाले है
एक ही ग़मगुसार था न रहा

जाने वाले को ढूंड लेते हम
हां मगर उसका नक़्शे-पा न रहा

देख कर हुस्न की अदाओं को
दिल भी क़ुर्बान हो गया न रहा

सामने आ गया सितमगर जब
उस से मुझको कोई गिला न रहा।