भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दर्दो ग़म से मुलाक़ात होती रही / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
दर्दो ग़म से मुलाकात होती रही
बिन घटा के भी बरसात होती रही
डर दिखाते रहे हिज्र का वो हमें
वस्ल की रोज़ सौगात होती रही
दर्द हैं क्यों मयस्सर हुए इश्क में
इस तरह जैसे खैरात होती रही
है अजब जिंदगी का जुआ क्या कहें
खेल खेले बिना मात होती रही
है न आया कभी सामने सांवरा
ख़्वाब में है मगर बात होती रही
ढल गयी अश्क़ बन आँख से बूँद सी
जिंदगी जैसे आफ़ात होती रही
मौसमों की तरह हम बदलते नहीं
दिन गया रोज़ ही रात होती रही