भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दर्द औरों का हम / प्रताप सोमवंशी
Kavita Kosh से
दर्द औरों का हम उठाए हैं
रात-दिन यूं ही तो बिताए हैं
क्या मिला सोचते तो मर जाते
बस निभाएं हैं तो निभाए है
हर किसी से निबाह लेते हो
आपके कितनी आत्माएं हैं
वे हैं मेधा, मदर टेरेसा हैं
बेटियां मत कहो कि गायें हैं
सच ने हर दौर में ये देखा है
झूठ के पांव निकल आए हैं