भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दर्द और दवा ! / अर्चना कुमारी
Kavita Kosh से
इन्तजार की दाँयी आँख दुखते ही
कान का दर्द बढ गया
आधे सर की पीड़ा भी गजब है
एक साथ होता है
सुख-दुख का बोध
इन्तजार के नाम नहीं आती कोई दवा
सिवाय इन्तजार के
अब थपकी देने का समय आया पलकों को
नीन्द दूर तक कहीं नहीं
दर्द-निवारक जरुरी है
सपनों की आमद के लिए
कि कोई मीठा दर्द न हो मन में तो
चैन नहीं आता
इन्तजार के करार के नाम
लिख छोड़ा तुम्हें !