भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दर्द का रिश्ता / सुनीता शानू

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरा-मेरा रिश्ता
एक अबूझ पहेली सा--
’दर्द का रिश्ता’

हर खुशी में शामिल
होते है
दोस्त सभी
बस
एक तू ही
नहीं होता

एक कोने में बैठा
निर्विकार
सौम्य
अपलक निहारता मुझे
और बाट जोहता कि
मैं
पुकारूँ नाम तेरा...

लेकिन
मैं भूल जाती हूँ
उस एक पल की खुशी में
तेरे सभी उपकार
जो तूने मुझ पर किये थे
और तू भी चुप बैठा
सब देखता है

आखिर कब तक रखेगा
अपने प्रिय से दूरी?