भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दर्द की झंकार / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

झील का चंचल अचंचल
कर गया घायल
कूल दुहरा आँख का काजल ।

मन्त्र के मारे बिचारे
वृक्ष संज्ञाहीन
लग रहा मौसम तुम्हारे
विरह में ग़मगीन

कमर तक साभार झुककर
हाँफ़ती, पस भर
छाँह प्यासी पी रही है जल ।

घाटियों में बज रही है
दर्द की झंकार
थिर मुकुर में काँपती है
दूधिया मनुहार

बुझ रहा नीलाभ अम्बर
छन्द-सा सुन्दर
गल रहा है वायदा पल-पल ।