भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दर्द की दहलीज से / अनिरुद्ध प्रसाद विमल
Kavita Kosh से
मन व्यकुल तेरे बिना
कुछ ऐसा,
क्या कहुं प्रिये ?
बिच्छू के काटे जैसा
-
तेरे जाने के बाद का समय
कुछ ऐसे ही बीता,
जैसे बकरे की बलि के लिए
तैयार कसाई
और उसके हाथ में काता।
-
करेत काटे सा दिन कटा
रातें कटी
जैसे बिजली का करंट,
दर्द टीसता रहा
जैसे किसी निरपराध पर
पुलिश का वारंट।
-
किसने छिरयाया है ?
तुम्हारी साँवरी देह को
आकाश के कोने-कोने में
और मैं क्यों ?
टकटकी बाँधे देखने लगा हूँ
लगातार