भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दर्द की मण्डी में है ज़्यादा मिला / आनंद खत्री
Kavita Kosh से
दर्द की मण्डी में है ज़्यादा मिला
इश्क का तोड़ा हुआ ताज़ा मिला
भाव अब भी लग रहा चढता हमें
कम हैं ग्राहक तब भी क्यों आधा मिला
है किसानी हुस्न की मालूम है
जब मिला बरसात का मारा मिला
एक जवां मौसम की ज़िम्मेदारियां
कर्ज़ में डूबा वो बेचारा मिला