Last modified on 25 नवम्बर 2014, at 12:55

दर्द पहले सा अब नहीं होता / बलजीत सिंह मुन्तज़िर

दर्द पहले सा अब नहीं होता ।
मनमुअफिक तो सब नहीं होता ।

तुझसे मिलना हयात में था लिखा,
यूँ ही कुछ बेसबब नहीं होता ।

गर न होती ये आबजू बाहम,
इतना में तश्नालब नहीं होता ।

चन्द ज़रदारों का हुआ वो तो,
हम गरीबों का रब नहीं होता ।

उनके जलवे थे जानाफ्रीन इतने,
क्यूँ कोई जान्बलब नहीं होता ।

मिलती तुझसे न आदते मैकशी,
क़िस्सा यह शामो शब नहीं होता ।

तुम न करते अता इसे खुशियाँ,
तो ये शहरे तरब नहीं होता ।