भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दर्द भी दुनिया के इसमें हैं तुम्हारी याद भी / रविकांत अनमोल
Kavita Kosh से
दर्द भी दुनिया के इसमें हैं तुम्हारी याद भी
क्या बताएँ दिल हमारा शाद है नाशाद भी
तू बता तेरे सिवा किस से कहूं मैं मुद्दआ
तू ही मेरा दर्द है तू ही मिरी फ़र्याद भी
जिनको ये ने'मत नहीं मिलती वो करते हैं गिला
वो करें क्या जिनको धोका दे गई औलाद भी
यह तो तेरे हुस्न पर है क्या बनाता है मुझे
मुझ में तो दोनों निहां रांझा भी है फरहाद भी
बोलने वाले के दिल का आइना होती है बात
शे`र के जो क़द्रदां होंगे वो देंगे दाद भी
यूं तो मैं मसरूफ़ ही रहता हूँ अपने काम में
वक़्त पड़ता है तो फिर आती है तेरी याद भी