भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दर-दर भटक, नीच मैं / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
(राग मालगुञ्ज-ताल कहरवा)
दर-दर भटक, नीच मैं, पटक-पटककर सिर, हो निपट निराश।
धक्कों से घबराकर, अब आया चरणोंमें करने वास॥
कितनी चोटें सहीं, गड़े कितने पग कंञ्कड़-काँटे-शूल।
मूर्ख कष्ट कशों में खोया जीवन, तुम्हें भुला सुखमूल॥
होकर विमुख दया सागरसे, दुर्गन्धित जालोंके बीच।
पड़ा सड़ रहा भाग्यहीन मैं फिर-अपराधी पामर नीच॥
रहा अभीतक वञ्चित मैं इन पावन चरणोंसे मति हीन।
वञ्चित हो अब सब अग-जगसे हो असहाय अन्तमें दीन।
आ पहुँचा मैं दुखी आर्त अति दीनबन्धुके निर्भय द्वार।
चरण-शरण दो निज स्वभाववश सहज मुझे, हे करुणागार॥