भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दर-पेश मसाइल ही कुछ ऐसे हैं कि बस / रमेश तन्हा
Kavita Kosh से
दर-पेश मसाइल ही कुछ ऐसे हैं कि बस
बुरहान भी हाइल ही कुछ ऐसे हैं कि बस
क्यों तर्ज़े-अमल अपना हो अंजाम बखैर
हम जहल के काइल ही कुछ ऐसे हैं कि बस।