भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दवा काबिल से सीखो / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दवा क़ाबिल से सीखो।
दुआ ग़ाफ़िल से सीखो।

दिलों की तस्करी तुम,
मेरे क़ातिल से सीखो।

छुपाना है किसी को?
किसी के दिल से सीखो।

गया क्यूँ दूर घर से?
किसी चिलबिल से सीखो।

मिले तारीफ़ कैसे?
हसीं के तिल से सीखो।

जो दिल टूटे करें क्या?
किसी पेंसिल से सीखो।