भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दश्त-ए-बला-ए-शौक़ में ख़ेमे लगाए हैं / अमीर हम्ज़ा साक़िब
Kavita Kosh से
दश्त-ए-बला-ए-शौक़ में ख़ेमे लगाए हैं
इब्न-ए-ज़ियाद-ए-वक़्त से कह दो हम आए हैं
इक कहकशाँ ही तन्हा नहीं वजह-ए-दिल-कशी
आँचल पे तेरे हम ने भी मोती लुटाए हैं
तह कर चुके बिसात-ए-ग़म-ओ-फ़िक्र-ए-रोज़-गार
तब ख़ानक़ाह-ए-इश्क़-ओ-मोहब्बत में आए हैं
तुम ही नहीं इलाज-ए-मोहब्बत से बे-नियाज़
हम ने भी एहतियात के पुर्ज़े उड़ाए हैं
लगता यही हे नूर के रथ पर सवार हूँ
आँखों ने तेरी मुझ को वो बरसते सुझाते हैं
वहशत सारा-ए-दहर में भी शाद-काम हैं
‘साक़िब’ ये लोग कौन से जंगल से आए हैं