भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दसमास रे बेटा बोझ मरी थी / हरियाणवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दसमास रे बेटा बोझ मरी थी
मायड़ ने निरणा दे चढ़या
अपणी मायड़ नै मैं बांदी री ल्यादूं
बड़े ए साजन की धीअड़ी
बारां मास रे बीरा गोद खिलाया
बाहण का निरणा दे चल्या
अपणी बाहण नै मैं अगड़ घड़ा दयूं
ऊपर नौरंग चूंदड़ी