भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दस्तक / नीना कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फिर दस्तक दी शाम ने, औ चाँदनी का सहरा हुआ
आहिस्ता खुला एक दर, और अँधेरों का पहरा हुआ

फिर बज़्म ने बेसुकून सी याद को मेहमान किया
के जा-ब-जा चल पड़ा- लमहा हर ठहरा हुआ

यह सर्द रातों का है, कोहराम-ए-वीरानियाँ
किसने देखा है कब- ओस का रंग गहरा हुआ

ज़ुल्मतों की मेहरबानियाँ, खामोशियाँ, तन्हाईयाँ
के कोई क्या जाने है रात नम किसका चेहरा हुआ

ऊंची दीवार कर, दरवाज़ा-बंद रहते हैं जो
'नीना' उनसे पूछो किस वक़्त दिन सुनहरा हुआ